T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अब अपने आखिरी चरण में है. टूर्नामेंट में सुपर 8 राउंड के मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं. चार टीमें अगले चरण तक पहुँच चुकी हैं.
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
मैच सुबह 6:00 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के लिए अबतक यह टी20 वर्ल्ड कप किसी सपने से कम नहीं रहा है. सेमीफाइनल में कोई भी टीम जीते, इतिहास बनना तय है.
एडन माक्ररम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने सभी 7 मैचों में जीते तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
वही राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी और सुपर-8 टिकट पक्का किया. वही सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया.
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल दो बार आमना-सामना हुआ है. दोनों ही बार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भिड़ंत हुई थी.
अब 8 साल बाद दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टक्कर होगी. जो भी सेमीफाइनल जीतेगा वह पहली बार फाइनल में पहुंचेगा और इतिहास रच देगा.
वही दूसरा सेफा इंग्लैण्ड-भारत के बीच खेला जाएगा। अगर मैच बारिश की वजह से धुल जाता हैं तो भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. अगले स्लाइड में देखें संभावित प्लेइंग 11