Cream Section Separator

बिना थर्ड अंपायर के हुए इंटरनेशनल मैच!,क्रिकेट के नियमों की उड़ी धज्जियां

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

लेकिन इस सीरीज में क्रिकेट के नियमों को तोड़ा गया है। दरअसल, इस सीरीज में थर्ड अंपायर नहीं था।

इस सीरीज में थर्ड अंपायर न होने से स्कॉटलैंड बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स को निराशा हुई है।

इस सीरीज में तीसरे अंपायर की अनुपस्थिति एक बड़ी चूक मानी जा रही है।

दूसरे T20 में थर्ड अंपायर की कमी दिखने को मिली, जहां जेक फ्रेजर-मैकगर्क की संभावित स्टम्पिंग पर किसी की नजर नहीं गई।

ब्रैडन मैकमुलेन की गेंद पर विकेटकीपर चार्ली टियर ने बेल्स गिरा दी, लेकिन तीसरे अंपायर के ना होने से रिव्यू अपील को निरस्त कर दिया गया।

किंतु मैकगर्क इसका फायदा नहीं उठा पाए और 16 रन पर आउट हो गए, लेकिन यह सब दिखाता है कि यह आईसीसी की लापरवाही है।