Red Section Separator

Suzlon Energy Share Price Today

Suzlon Energy Ltd. के शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में आज 21 नवंबर को लगातार चौथे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। 

इस दौरान सुजलॉन के शेयर करीब 22 फीसदी रिकवर हो चुके हैं। इस समय यह स्टॉक BSE पर 65.33 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। 

इसके पहले सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी और यह अपने 52-वीक हाई से करीब 37 फीसदी टूट चुका था।

हालांकि, वर्तमान रिकवरी के बावजूद यह अपने हाई से अब भी करीब 24 फीसदी नीचे है।

चार्ट पर सुजलॉन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 42.7 पर है। 30 से नीचे RSI रीडिंग को 'ओवरसोल्ड' माना जाता है और 70 से ऊपर का अर्थ है कि स्टॉक 'ओवरबॉट' जोन में है। कंपनी का मार्केट कैप 89,328 करोड़ रुपये है।

आज Suzlon Energy Ltd.  का शेयर 65.33 रुपये पर रहा। पिछले बंद होने पर शेयर की कीमत 62.22 रुपये थी।

52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर सुजलॉन एनर्जी शेयर की कीमत 86.04 रुपये और निम्नतम स्तर पर 33.90 रुपये थी।

Suzlon Energy  के शेयरों में पिछले एक महीने में 15.88 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, 2024 में अब तक शेयर 54.37 प्रतिशत ऊपर है।