Surya Grahan 2025: साल 2025 में कब और कितने सूर्यग्रहण है? भारत में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? जानें
(image credit: pexels)
ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना को बेहद खास माना गया है। कहा जाता है कि इसका प्रभाव सभी पर पड़ता है।
(image credit: pexels)
बता दें कि जब पृथ्वी और सूर्य के मध्य में चंद्रमा के जाने से सूर्यग्रहण होता है, जिससे सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है।
(image credit: pexels)
आज आपको बताएंगे कि साल 2025 में सूर्यग्रहण कब-कब लगेगा और इसका प्रभाव कहां-कहां रहेगा?
(image credit: pexels)
वर्ष 2025 में 2 बार सूर्यग्रहण लगेंगे। नासा के रिपोर्ट्स के अनुसार पहला ग्रहण 29 मार्च को लगने वाला है।
(image credit: pexels)
यह सूर्यग्रहण सुबह 8:50 पर शुरू होगा और दोपहर 12:43 मिनट तक रहेगा। यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा।
(image credit: pexels)
साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। यह नॉर्थ-वेस्ट अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका के कुछ भागों में नजर आएगा।
(image credit: pexels)
साल 2025 का दूसरा सूर्यग्रहण 21 सितंबर को लगेगा। यह भी आंशिक सूर्यग्रहण होगा।
(image credit: pexels)
यह सूर्यग्रहण शाम 5:29 पर शुरू होगा और रात 9:53 पर समाप्त होगा। यह सूर्यग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा।
(image credit: pexels)
यह आंशिक सूर्यग्रहण दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया, पेसिफिक, अटलांटिक में दिखाई देगा।
(image credit: pexels)