Surbhi Jyoti Hot Look: प्रिंटेड पिंक बिकिनी में सुरभि ज्योति ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पूल पर दिए दिलकश पोज
(image credit: surbhijyoti instagram)
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इस वक्त अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
(image credit: surbhijyoti instagram)
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की हैं।
(image credit: surbhijyoti instagram)
इसी बीच सुरभि ने अपने ग्लैमरस अवतार की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
(image credit: surbhijyoti instagram)
बता दें कि सुरभि ज्योति शादी के बाद पहली बार बिकिनी लुक में नजर आई।
(image credit: surbhijyoti instagram)
सुरभि ज्योति इन तस्वीरों में पिंक बिकिनी पहने हुए पूल के सामने पोज दे रही हैं। उनका ये लुक इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।
(image credit: surbhijyoti instagram)
सुरभि ने अपना लुक न्यूड मेकअप, खुले बालों और आंखों पर काला चश्मा लगाकर पूरा किया है।
(image credit: surbhijyoti instagram)
एक्ट्रेस इन तस्वीरों में पूल में एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। इसपर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।
(image credit: surbhijyoti instagram)