Photo credit: officialsurbhic Instagram

Surbhi Chandna :सुरभि चंदना ने लेटेस्ट लुक से एक बार फिर धड़काया फैंस का दिल।

सुरभि चंदना अपनी ड्रेसिंग सेंस के चलते सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

Photo credit: officialsurbhic Instagram

 सुरभि हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस लुक्स के कारण अक्सर अपने फैंस का ध्यान खींच लेती हैं।

Photo credit: officialsurbhic Instagram

सुरभि चंदना टीवी की पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, उन्होंने ‘इश्कबाज’ और ‘संजीवनी’ जैसे शोज से अपनी एक अलग पहचान बनाई।

Photo credit: officialsurbhic Instagram

 इन तस्वीरों में सुरभि चंदना यलो आउटफिट में बेहतरीन पोज देती हुई नजर आ रही है।

Photo credit: officialsurbhic Instagram

सुरभि चंदना इस सिंपल लुक में बहुत खूबसूरत दिख रही है, जिन पर फैंस हुए फिदा।

Photo credit: officialsurbhic Instagram

सुरभि चंदना ने अपने लुक को लाइट मेकअप और ग्रीन ईयररिंग के साथ कम्प्लीट किया है।

Photo credit: officialsurbhic Instagram

सुरभि चंदना ने अपने नये-नये लुक से फैंस को बना रही दीवाना।

Photo credit: officialsurbhic Instagram