सुपरस्टार चियान विक्रम का आज 58वां बर्थडे है। तमिल फिल्म अपरिचित (2005) का मल्टिपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित रामानुजम का कैरेक्टर शायद आप सभी को याद होगा।

इस रोल को परफेक्ट तरीके से ढालने में विक्रम को 140 दिन लगे थे। सलमान खान की फिल्म तेरे नाम विक्रम की ही फिल्म सेतु की हिंदी रीमेक है। 

चियान विक्रम का फिल्मों में रुझान इसलिए था क्योंकि उनके पापा जॉन विक्टर फिल्मों में काम करते थे, लेकिन उन्हें कभी लीड रोल नसीब नहीं हुआ।

विक्रम का जन्म 17 अप्रैल 1966 को चेन्नई में एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ थापिता एक्टिंग के लिए बहुत जुनूनी थे, लेकिन परिवार वाले सख्त खिलाफ थे। इसी वजह से जॉन विक्टर एक्टिंग में करियर बनाने के लिए घर से भाग गए थे।। उनके पिता जॉन विक्टर क्रिश्चियन थे और मां हिंदू थीं।

विक्रम शुरुआती दिनो में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। जिसके कारण वो 3 साल तक बेड पर रहे, इसी बीच उनकी 23 सर्जरी हुई, जिससे उनका पैर सही हो गया।

जब विक्रम का एक्सीडेंट हुआ था, तब हालत में थोड़े सुधार के बाद परिवार वाले एक दिन उन्हें चर्च लेकर गए थे। वहां पर उनकी मुलाकात शैलजा बालकृष्णन से हुई थी। उन दिनों शैलजा साइकोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं

विक्रम तमिल फिल्म इंडस्ट्री के तीसरे एक्टर हैं, जिन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। साथ ही वो 7 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं