sunrisers hyderabad vs lucknow super giants match: लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल पर लगाई लंबी छलांग

(Image Credit: espncricinfo.com)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 18वें सीजन के सातवें मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया।

(Image Credit: espncricinfo.com)

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए।

(Image Credit: espncricinfo.com)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसके जवाब में 16.1 ओवर में 193 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

(Image Credit: espncricinfo.com)

निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की ओर से सबसे ज्यादा 70 रन बनाए।

(Image Credit: espncricinfo.com)

इस हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान से छठे स्थान पर खिसक गई।

(Image Credit: espncricinfo.com)

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

(Image Credit: espncricinfo.com)

लखनऊ की शुरुआत खराब रही और टीम ने दूसरे ओवर में एडन मार्करम के रूप में पहला विकेट खो दिया।

(Image Credit: espncricinfo.com)

पूरन और मार्श ने 116 रन की साझेदारी की, पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन और मार्श ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए।

(Image Credit: espncricinfo.com)

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड ने 47 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ के लिए 4 विकेट लिए।

(Image Credit: espncricinfo.com)

हैदराबाद की टीम ने अंतिम ओवरों में जल्दी विकेट गंवाए और लखनऊ ने आसानी से मैच जीत लिया।

(Image Credit: espncricinfo.com)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT