ऋषि सुनक जी20 के सिलसिले में भारत पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता मूर्ती भी उनके साथ थी।
ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आज दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों का स्वागत किया।
ऋषि और उनकी पत्नी 45 मिनट मंदिर में रहे। उन्होंने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक किया।
इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए थे। वही मंदिर को फूलो से भी सजाया गया था।
सुनक ने कहा मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मैं इसी तरह पला-बढ़ा हूं और मैं ऐसा ही हूं। मैंने रक्षा बंधन मनाया था।
सुनक ने आगे कहा मैं जन्माष्टमी नहीं मना पाया था, लेकिन उम्मीद है कि इसकी भरपाई किसी मंदिर में जाने से होगी।
सुनक G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला भारत दौरा है।
प्रार्थना करने के बाद, सुनक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए अन्य प्रतिनिधियों के साथ शामिल होने के लिए राजघाट गए।
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को रविवार को नई दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर की यात्रा के दौरान सम्मानित किया गया।
See more