Sunaina Roshan: मुस्लिम लड़के से अफेयर के चलते पीटी गई थीं ऋतिक की बहन, पिता राकेश रोशन ने जड़ा था थप्पड़
(image credit: roshansunaina instagram)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोशन परिवार एक काफी जाना पहचाना परिवार है। यह परिवार तीन पीढ़ियों से इस क्षेत्र में हैं।
(image credit: roshansunaina instagram)
रोशन परिवार ने कई बड़ी सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं लेकिन कई विवाद में भी इनके नाम शामिल हैं।
(image credit: roshansunaina instagram)
बता दें कि ऋतिक रोशन का नाम कंगना रनौत के साथ रिश्ते को लेकर काफी विवादों में रहा था।
(image credit: roshansunaina instagram)
वहीं ऋतिक की बहन सुनैना रोशन अपने पिता राकेश रोशन पर मारपीट और ऋतिक पर भी उन्होंने परेशान करने का आरोप लगाया था।
(image credit: roshansunaina instagram)
साल 2019 में सुनैना रोशन रुहेल अमीन के साथ लव अफेयर को लेकर चर्चा में आई थीं। इसे लेकर सुनैना ने कहा था पूरा परिवार उनके साथ मारपीट करता था।
(image credit: roshansunaina instagram)
सुनैना ने कहा था कि एक मुस्लिम लड़के से रिश्ते की वजह से उनको काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। इस वजह से पिता राकेश रोशन ने उन्हें थप्पड़ मारा।
(image credit: roshansunaina instagram)
सुनैना रोशन ऋतिक रोशन की बड़ी बहन हैं। सुनैना की निजी जिंदगी बहुत सीधी नहीं रही हैं। उन्होंने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही बार उनका रिश्ता टूट गया।
(image credit: roshansunaina instagram)
सुनैना के पहले पति का नाम आशीष सोनी जिनसे साल 2000 में उनका तलाक हो गया था। उन्होंने साल 2009 में मोहन नागर से शादी रचाई किंतु कुछ समय बाद ये रिश्ता भी टूट गया। बता दें कि सुनैना कैंसर से भी जूझ चुकी हैं।
(image credit: roshansunaina instagram)