भारतीय क्रिकेट के जाने माने गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 29 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
बुमराह के करियर की शुरुआत IPL के माध्यम से हुई थी, जहां वे मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे।
ये बात भी खास रही हैं कि बुमराह को भारतीय टीम में लेने के बाद भी कई मैच खेलने के मौका नहीं मिला था।
लेकिन भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी को चोट लगने के बाद बुमराह को पहली बार भारतीय टीम के लिए अंराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौक हांसिल हुआ था।
बुमराह हमेशा से अपने पैशन के लिए काम करने को लेकर आगे रहे हैं। वे कई बार कम प्रक्टिस के बाद भी अच्छे रिजल्ट देते नजर आए हैं।
जसप्रीत की ये बात भी खास रही हैं कि वे जब अपने पहले इंटरनेशनल खेल रहे थे तब उन्हे MS धोनी ने उन्हे गाइड कर भरोसा दिलाया कि अच्छा कर रहे हैं।
धोनी ने बुमराह के पहले मैंच में एक कप्तान के तौर पर कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है, तुम्हे जो जैसा आता तुम वैसी बॉलिंग करो हम तुम्हे अच्छी फील्डिंग देगें।