Red Section Separator

Stomach Irritation Remedies

नारियल पानी पिएं पेट में जलन की परेशानी होने पर नारियल पानी पिएं. नारियल पानी पीने से अपच की परेशानी को कम किया जा सकता है.

नींबू का पानी पेट में जलन होने पर नींबू पानी पिएं. यह भोजन को पचाने में असरदार होता है.

संतरे का जूस पेट में जलन की परेशानी को कम करने के लिए संतरे का जूस फायदेमंद हो सकता है. इस जूस के पीने से जी मिचलाना, उल्टी और पेट में जलन से आराम मिलता है,

सेब का सिरका सेब का सिरका दो से तीन चम्मच, शहद (वैकल्पिक) दो से तीन बूंद, पानी एक चौथाई कप पेट में जलन के इलाज के लिए सभी सामग्रियों को मिलाकर खाने से आधे घंटे पहले पिएं।

एलोवेरा जूस खाना खाने से 30 मिनट पहले आधा कप एलोवेरा जूस का सेवन करें।

दूध पेट में जलन का इलाज करने के लिए दोपहर में खाने के बाद एक गिलास ठंडा दूध पी सकते हैं।

नमक का पानी  जब भी पेट में जलन होने लगे तो एक गिलास पानी में थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से घोल लें, फिर इसे धीरे-धीरे पीएं।