Red Section Separator

Stock Market Record

आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी से बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी रॉकेट बन गए।

इन दोनों सूचकांकों में जोरदार उछाल की वजह से कई कंपनियों के शेयरों ने बाजी मारी है।

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई सूचकांक सेंसेक्स आज यानी शुक्रवार को 84,544.31 अंक के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंच गया और निफ्टी ने भी अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर 25,790.95 अंक को छुआ।

दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से करीब 27 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 5.48% की छलांग लगाकर 2950.85 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है।

इसके अलावा, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड ट्रुबो, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीस के शेयर 1% से अधिक मुनाफे में कारोबार करने वाले शेयर हैं।

वहीं भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं।