Red Section Separator
Srishti Tawde के रैप सॉन्ग ने चारो ओर मचाया धमाल
मैं नहीं तो कौन...
एक रैपर सोशल मीडिया पर हर गदर मचाए हुई है, हर दूसरी इंस्टा रील उसी के रैप ‘Main Nahi Toh Kaun’ पर बन रही है
सृष्टि तावड़े ने MTV के सिंगिंग रियलिटी शो ‘हसल 2.O’ में अपने रैप सॉन्ग का कर किसी को दिवाना बना दिया है
‘हसल 2.O’ में मचाई धूम
अंडरग्राउंड रैप कल्चर
सृष्टि तावड़े को रैप म्यूज़िक 2 साल की उम्र से ही पसंद था, वो अंडरग्राउंड रैप कल्चर से काफ़ी प्रभावित रही हैं
घरेलू हिंसा का सामना
सृष्टि तावड़े ने बचपन में घरेलू हिंसा का सामना भी किया था, उन्होंने अपने रैप के ज़रिए आपबीती सुनाई थी
मुंबई की रहने वाली
सृष्टि तावड़े मुंबई की रहने वाली हैं, उनकी स्कूली शिक्षा नेशनल इंग्लिश स्कूल में हुई और ग्रेजुएशन SNDT कॉलेज से हुई
कई भाषाओं में रैप
सृष्टि हिंदी, अंग्रेज़ी, मराठी समेत कई कई भाषाओं में रैप करती हैं हालांकि, वो एक लेखिका, पोएट और व्यंगकार भी हैं
बनना चाहती थीं कवयित्री
सृष्टि पहले रैप टैलेंट को सीरियसली नहीं लेती थीं, वो कवयित्री बनना चाहती थीं, लेकिन लॉकडाउन में कविताओं को रैप में बदल दिया