हाल ही में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के मध्य तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हुई है। श्रीलंका ने इस सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है।
वहीं श्रीलंका के लिए ये बड़ी ऐतिहासिक जीत है। श्रीलंका ने अपनी सरजमीं पर ये कुल पांचवीं टी20 द्विपक्षीय सीरीज जीती है।
श्रीलंका ने इस सीरीज को जीतने के साथ ही टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह बड़ा कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार किया है।
बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पॉवेल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे।
श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट गिराए।
इसके बाद श्रीलंका की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में केवल एक विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया।
श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 68 रनों की पारी खेली। साथ ही कुशल परेरा ने भी नाबाद 55 रन बनाए।
श्रीलंका ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम किया। श्रीलंका के इतिहास में ये पहली बार है जब टी20 द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया हो। इससे पूर्व कभी ऐसा देखने को नहीं मिला था।