Sreeleela Education: पुष्पा 2 की आइटम गर्ल श्रीलीला कितनी पढ़ी-लिखी हैं? जानें उनके एजुकेशन के बारे में
(Image Credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला ने पुष्पा 2 में आइटम सॉन्ग किया है। फिल्म में एक्ट्रेस के किलर डांस मूव्स की काफी चर्चा हो रही है।
(Image Credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है। क्योंकि एक्ट्रेस ने अच्छी पढ़ाई की है फिर भी फिल्मी दुनिया का रास्ता अपनाया।
(Image Credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला का जन्म 14 जून 2001 को अमेरिका में हुआ परंतु उनकी परवरिश बेंगुलरु में हुई।
(Image Credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला ने अपनी स्कूलिंग बेंगलुरु से पूरी करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई की है।
(Image Credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला ने भरतनाट्यम डांस में ट्रेनिंग ली हुई है। वह स्कूल के समय से ही स्टेज परफॉर्मेंस दे रही थी।
(Image Credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला को फिल्म किस से डेब्यू करने का मौका मिला। फिल्म के लिए उन्हें फीमेल-कन्नड़ का SIIMA अवॉर्ड भी मिला।
(Image Credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला ने इसके बाद फिल्म पेल्ली सांडा के लिए बेस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर एक्ट्रेस का खिताब जीता।
(Image Credit: sreeleela14 instagram)
श्रीलीला की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
(Image Credit: sreeleela14 instagram)