त्रिनिदाद में खेले गये पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली हैं।

कम स्कोर वाले इस मैच में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर महज 8.5 ओवरों में 57 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

32 सालों में यह पहला मौका हैं जब यह टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हो। टीम के इस प्रदर्शन से फैंस में जश्न का माहौल हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 11.5 ओवर में 56 रन पर सिमट गई थी। वही साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ऐडन मार्करम की कप्तानी में पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंची है। इस टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।

मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। पिच पर दोहरा उछाल जरूर था, लेकिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी कमजोर कड़ी रही थी।

पहले चार ओवर में ही चार विकेट गिर गए थे और उनकी ओपनिंग जोड़ी से भी कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं बचा था।

यान्सन, रबाडा और नॉर्खिया के अलावा शम्सी ने अफगानिस्तान का खेलना मुहाल कर दिया। पिछले तीन दशक में साउथ अफ्रीका अपना पहला फाइनल खेलेगी।

अब अगला सेमीफाइनल आज रात 8 बजे खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और इंग्लैण्ड के बीच रहेगा। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत भी अजेय टीम रही हैं।

भारत अगर यह मुकाबला जीतता हैं तो वह न सिर्फ फाइनल खेलेगी बल्कि इंग्लैण्ड से अपना पुराना हिसाब चुकता कर लेगी। देशभर में जीत के लिए दुआएं की जा रही हैं।