Red Section Separator

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के सा​थ नए जीवन की शुरुवात की है। दोनों ने परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई है।

शादी के चार महीने बाद अब कपल ने बेबी प्लान को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें और जहीर को बच्चे बहुत पसंद हैं।

बेबी प्लान को लेकर बड़ा खुलासा

जहीर इकबाल ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अभी हम सिर्फ शादीशुदा होने का मजा ले रहे हैं। हमें सिर्फ 'हम' होने को इंजॉय करने दें। हम दोनों को बच्चे बहुत पसंद हैं

दोनों को बेहद पसंद है बच्चे

सोनाक्षी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना और जहीर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर पर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की थी।

सलमान खान की बहन के घर पहुंचे कपल

Love grows in respect, when a couple honors each others beliefs in true harmony…Our first Ganpati after shaadi #GaneshChathurthi

Love grows in respect, when a couple honors each others beliefs in true harmony…Our first Ganpati after shaadi #GaneshChathurthi

आपको बता दें कि इस साल 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने परिवार की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड जाहिर से शादी की थी

23 जून को जाहिर की हुई सोनाक्षी

जब सोनाक्षी-जहीर ने शादी की थी तो उस दौरान सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा, भाई लव और कुश, शादी की बात से खुश नहीं हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं

सोनाक्षी ने बताया रिएक्शन

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी को इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'ककूड़ा' में देखा गया था। अब वो Nikita Roy and The Book of Darkness में नजर आएंगी। फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।

इस फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षी

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT