कांग्रेस के दिग्गज दक्षिण भारतीय नेता मणिशंकर का विवादों से पुराना नाता रहा हैं। वे अक्सर कुछ ऐसा कह जाते हैं जिससे कांग्रेस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।
उनके ताजा बयान ने फिर से देश के भीतर सियासी विवाद पैदा कर दिया हैं। इस बार मणिशंकर अय्यर ने भारत को नसीहत देते हुए पाकिस्तान से सावधान रहने को कहा हैं।
यह पहली बार नहीं हैं जब उन्होंने पकिस्तान और भारत को लेकर किसी तरह की आपत्तिजनक बातें कही हो। तो आइये जानते हैं उनके उन पुराने बयानों के बारें में जिसकी देशभर में जमकर आलोचना हुई।
प्रधानमंत्री मोदी को कहा 'नीच'
मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कई दफे आपत्तिजनक बातें कही हैं। 2019 में उन्होंने पीएम मोदी को 'नीच' भी कहा था कहा था जिसपर खासा विवाद हुआ था।
पाकिस्तान पर जताया था पर गर्व
2018 में कराची गए अय्यर ने कहा था कि उन्हें कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है। वो पाकिस्तान से भी उतना ही प्यार करते हैं जितना की हिंदुस्तान से।
PAK के लोग हमें दुश्मन नहीं मानते
2023 में कांग्रेस नेता ने कहा था कि पाकिस्तान के लोग हमें दुश्मन नहीं मानते। ये हमारे लिए बहुत बड़ा एसेट है। बीते 9 साल से पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं हो रही।
नरसिम्हा राव सांप्रदायिक थे
अगस्त 2023 में मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को सांप्रदायिक बताया था। उन्होंने कहा था- जब बाबरी मस्जिद गिराई जा रही थी, उस दौरान नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे।
कहा था चायवाला
2014 में जब देशभर में मोदी लहर थी तब भी मणि शंकर अय्यर ने मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने पीएम मोदी को कांग्रेस के सम्मलेन में चाय बेचने को कहा था। तब मोदी गुजरात के सीएम थे।