48 साल की उम्र में भी मलाइका बेहद यंग व फिट नजर आती हैं। इसके लिए वह योग से लेकर कई तरह की फिजिकल एक्टिविटी व अपने खानपान पर पूरा फोकस करती हैं।
मलाइका का नाम बेहद ही खास है और उसका अर्थ भी बेहद प्यारा है। मलाइका का नाम स्वाहिली शब्द ’मलाइका’ से लिया गया है जिसका अर्थ है ’परी’।
मलाइका अरोड़ा आंशिक रूप सेमलयाली हैं क्योंकि उनकी मां मलयाली कैथोलिक हैं और उनके पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हैं।
मलाइका ने खुद को बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस से अधिक डांसर के रूप में स्थापित किया है। फिर चाहे बात छैया-छैया गाने की हो या फिर मुन्नी बदनाम हुई।
मलाइका ने महज चार साल की उम्र में ही डांसिंग करना शुरू कर दिया था। एक्सरसाइज के अलावा शायद यह डांस के प्रति प्रेम ही है, जो मलाइका को 47 की उम्र में भी फिट रखता है।
मलाइका को ऋतिक रोशन के डांसिंग स्किल्स काफी पसंद है और इसलिए वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं।
UAE करेगा मेजबानी
जब मलाइका छोटी थीं, तो वह टीचर बनना चाहती थी। इतना ही नहीं, अपने स्कूल के दिनों में उन्हें चाइल्ड साइकोलॉजी को जानने व सीखने में भी काफी इंटरस्ट था।
साल 1998 में आई बॉम्बे मूवी के एक सॉन्ग छैय्या छैय्या में मलाइका अरोड़ा ने काम किया था। फिल्म से भी ज्यादा यह गाना हिट हुआ था और लोग आज भी इस गाने को याद करते हैं।