40 और 50 के दशक में अपने काम का लोहा मनवाने वाले अशोक कुमार का आज जन्मदिन है

वे एक्टिंग के साथ-साथ पेंटिंग और होमियोपैथी की प्रैक्टिस भी किया करते थे

  अशोक कुमार ने 'अछूत कन्या', 'हावड़ा ब्रिज', 'किस्मत', 'आशीर्वाद', 'संग्राम', 'समाधी', 'बंदिनी', 'चित्रलेखा जैसी फिल्मों में काम किया। 

   40 के दशक में अशोक कुमार ने एक्ट्रेस 'लीला चिटनीस' के साथ 'कंगन', 'बंधन', 'आजाद' और 'झूला' जैसी फिल्में की,

साल 1943 की फिल्म 'किस्मत' ने उन दिनों बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म बन गई जिसने 1 करोड़ रुपये की कमाई को पार किया

 साल 1988 में अशोक कुमार को 'दादा साहेब फाल्के' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया 

   

 90 के दशक में अशोक कुमार ने टीवी पर 'हम लोग' नाम का शो भी होस्ट किया

10 अक्टूबर 2001 को 90 साल की उम्र में अशोक कुमार का हार्ट फेल हो जाने की वजह से देहांत हो गया