Red Section Separator
Some Facts Related To Food In Different Countries
ब्रिटेन और अमेरिका में चाय पीने के साथ सांस्कृतिक पाबंदियां हैं खासकर कप और चम्मच को रखने के तरीको में।
नाइजीरिया के कागोरे ट्राइब में महिलाओं के चम्मच इस्तेमाल करने पर पाबंदी है यहां चम्मच को बगावत से जोड़कर देखा जाता है।
थाईलैंड में फॉर्क से खाना उठाकर प्लेट में डालकर चम्मच से खाया जाता हैं।
जापान में सुड़ुप-सुड़ुप करके सूप पीना और चबड़-चबड़ की आवाज के साथ नूडल्स खाना बुरा नहीं माना जाता है।
चीन में खाने के बाद
डकार
लेने का मतलब है कि आपको खाना खूब पसंद आया।
इटली में सीफूड खासतौर पर मछली के साथ चीज़ खाना तो पाप समझा जाता है।
दक्षिण कोरिया में परिवार के बुजुर्ग के खाने के बाद खाना शुरू करते हैं और इनके उठने के बाद ही खाने की टेबल से उठ सकते हैं।
मध्य पूर्व एशिया और भारत में बाएं हाथ से खाना खाना अशुभ माना जाता है
See more