Simar Bhatia: कौन हैं सिमर भाटिया? बिग बी के नाती के साथ डेब्यू करेंगी, जिसे लेकर अक्षय कुमार हैं बेहद उत्साहित...

(Image Credits: simarbhatia18 instagram)

साल 2025 स्टारकिड्स के लिए साल 2025 बेहद ही स्पेशल होने वाला है।

(Image Credits: simarbhatia18 instagram)

नए साल में स्टार किड्स की पूरी टोली बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं।

(Image Credits: simarbhatia18 instagram)

जिसमें श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी समेत कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं।

(Image Credits: khushikapoor instagram)

वहीं इस स्टार किड्स की इस लिस्ट में एक नया नाम सिमर भाटिया का नाम भी शामिल हो गया है। 

(Image Credits: simarbhatia18 instagram)

इस वर्ष अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ सिमर बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं।

(Image Credits: simarbhatia18 instagram)

सिमर भाटिया का अक्षय कुमार के साथ गहरा रिश्ता है, वह एक्टर अक्षय कुमार की भांजी हैं। 

(Image Credits: akshaykumar instagram)

अपनी प्यारी भांजी के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर अक्षय कुमार बेहद खुश और उत्साहित हैं। 

(Image Credits: akshaykumar instagram)