एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
फिल्म गली बॉय में अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है।
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय में एमसी शेर के किरदार निभाने वाले एक्टर ने एक्टिंग की दुनिया में अलग पहचान बनाई है।
सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्म 29 अप्रैल 1993 को उत्तर प्रदेश के बागी जिले बलिया में हुआ था। आइए जानते हैं कि कैसे सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक छोटे से जिले से निकलकर मुंबई तक का सफर तय किया था।
गली बॉय में रैपर एमसी शेर का किरदार निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस फिल्म में अपने काम से सभी का दिल जीत लिया था। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में आने से पहले सिद्धांत ने बहुत स्ट्रगल किया है।
सिद्धांत का उत्तर प्रदेश के छोटे से राज्य बलिया में जन्म हुआ था। वो सीए की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन एक्टर बनने के लिए उन्होंने सीए की पढ़ाई को भी छोड़ दिया
बता दें कि सिद्धार्थ जब पांच साल के थे तो वह मुंबई आ गए। उनके पिता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं।
मालूम हो कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस इंडस्ट्री में साल 2016 में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वेब सीरीज ‘लाइफ सही है’ और ‘इनसाइड एज’ से की थी।