Red Section Separator

Shweta Tiwari Saree Look

(image credit: shweta.tiwari instagram)

ब्यूटीफुल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर नए अंदाज में नजर आईं। 

(image credit: shweta.tiwari instagram)

इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी का बेफिक्र अंदाज देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं।

(image credit: shweta.tiwari instagram)

श्वेता तिवारी के चेहरे का नूर और उनकी आंखों की शरारतें देख आप भी दिल थाम कर बैठ जाएंगे।

(image credit: shweta.tiwari instagram)

इन फोटोज में श्वेता तिवारी जमीन पर बैठ एक से बढ़कर एक पोज देती दिखाई दे रहीं हैं।

(image credit: shweta.tiwari instagram)

श्वेता तिवारी साड़ी लुक में लेडी वाइब्स स्प्रेड करती नजर आ रहीं हैं।

(image credit: shweta.tiwari instagram)

श्वेता तिवारी ने अपने इस एलिगेंट लुक को कंगन, रिंग्स, इयररिंग्स और पॉइंटेड बैली के साथ एक्सेसराइज किया।

(image credit: shweta.tiwari instagram)

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने इन्हें बिना किसी कैप्शन के सिर्फ कुछ हार्ट सिंबल्स के साथ शेयर किया।

(image credit: shweta.tiwari instagram)

श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों पर उनके हजारों चाहने वाले गॉड क्राफ्टेड ब्यूटी और किलर आइज जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

(image credit: shweta.tiwari instagram)