Red Section Separator

Photo Cresit : gettyimages

बीच मैदान में भिड़े  यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का  दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा

Photo Cresit : gettyimages

 पिंक बॉल से खेले जाने वाला ये टेस्ट एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा

Photo Cresit : gettyimages

दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच 6 विकेट से जीत लिया है

Photo Cresit : gettyimages

AUS PM XI की टीम सिर्फ 240 रनों पर ऑलआउट हो गई, इसके बाद शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से भारत ने आसानी से मैच जीत लिया

Photo Cresit : gettyimages

 इस मैच के दौरान एक घटना ऐसी हुई जिसने सभी को हक्का बक्का कर दिया

Photo Cresit : gettyimages

पारी का छठा ओवर ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन की तरफ से जैक निस्बत ने किया, तब भारत के लिए यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी कर रहे थे 

Photo Cresit : gettyimages

यशस्वी ने पहली और दूसरी गेंद पर चौका लगाया, इसके बाद तीसरी गेंद डॉट रही और फिर गेंदबाज निस्बत ने चौथी गेंद कुछ पटकी हुई फेंकी

Photo Cresit : gettyimages

गेंद की रफ्तार ज्यादा थी और जायसवाल उसे सही से जज नहीं कर पाए, वह अपना संतुलन खो बैठे और गेंद उनके हेलमेट पर लगी, इसके बाद जैक निस्बत ने उन्हें कुछ देर तक घूरा

Photo Cresit : X

 हालांकि जायसवाल को किसी तरह की चोट नहीं आई और वह दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो गए, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के खिलाफ 59 गेंद खेलते हुए कुल 45 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके शामिल थे

Photo Cresit : gettyimages