Shilpa Shetty Pics: जिम वियर में बिंदास लग रहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर

(image credit: theshilpashetty instagram)

49 की उम्र में भी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस काफी फिट और एक्टिव है कि इन्हें देखने से नहीं लगता कि इनके दो बच्चे भी हैं। 

(image credit: theshilpashetty instagram)

वह है फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी, एक्ट्रेस आए दिन अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर करती रहती हैं।

(image credit: theshilpashetty instagram)

हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटो साझा की, जिसमें वह अपनी फिगर और सिक्स पैक एब्स भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। 

(image credit: theshilpashetty instagram)

इन फोटोज में एक्ट्रेस को जिम में शीशे के सामने खड़े होकर अलग-अलग पोज देते नजर आ रही हैं।

(image credit: theshilpashetty instagram)

इस तस्वीर में शिल्पा अंडर आर्मर ब्रांड की स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में उनका जिम वियर लुक एकदम बिंदास है।

(image credit: theshilpashetty instagram)

शिल्पा शेट्टी ने अपने खुले बालों और वह न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। 

(image credit: theshilpashetty instagram)

शिल्पा की वर्कआउट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

(image credit: theshilpashetty instagram)