Shefali Jariwala: 42 साल की एक्ट्रेस अभी भी दिखती हैं बेहद ग्लैमरस, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

(image credit: shefalijariwala Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर गाने कांटा लगा के रीमिक्स वर्जन पर तहलका मचा दिया था। इस गाने में उसने शानदार डांस किया था।

(image credit: shefalijariwala Instagram)

आज भी शेफाली अपने गजब के लुक्स और खूबसूरती के चलते हमेशा छाई रहती हैं।

(image credit: shefalijariwala Instagram)

कांटा लगा गाना हो या शेफाली जरीवाला का स्विमसूट वाला अंदाज लाखों फैंस उनके दीवाने हैं।

(image credit: shefalijariwala Instagram)

ग्रीन कलर के इस स्विमसूट में ही देख लीजिए  शेफाली कितनी स्टनिंग लग रही हैं।

(image credit: shefalijariwala Instagram)

शेफाली जरीवाला का इंडियन लुक जिसने भी देखा वो उनका दीवाना हो गया।

(image credit: shefalijariwala Instagram)

पिंक कलर के लहंगे में ही देख लीजिए शेफाली कितनी खूबसूरत लग रही हैं।

(image credit: shefalijariwala Instagram)

अपने लुक को बेहद सिंपल रखते हुए उन्होंने न्यूड मेकअप किया और सिर्फ कानों में इयररिंग्स पहने हुए हैं।

(image credit: shefalijariwala Instagram)

उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और उनके इस देसी अंदाज को फैंस ने खूब पसंद किया था।

(image credit: shefalijariwala Instagram)