Red Section Separator
Shashi Kapoor's Birth Anniversary
शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 के दिन कोलकाता) में हुआ था।
अभिनेता का असली नाम बलबीर राज पृथ्वीराज कपूर था।
शशि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में आग (1948), आवारा (1951) जैसी फिल्मों में काम किया। शशि कपूर ने 1961 में धर्मपुत्र से करियर की शुरुआत की।
शशि कपूर ने अमेरिकन फिल्मों में काम किया, द हाउसहोल्डर (1963), शेक्सपीअर वाला (1965), बॉम्बे टॉकीज (1970), हीट एंड डस्ट (1982) में ।
वैसे तो शशि कपूर विवादों से दूर ही रहे, लेकिन फिल्म सिद्धार्थ (1972) में सिमी ग्रेवाल के साथ न्यूड सीन
को लेकर वह विवादों में रहे।
शशि कपूर को अपनी फिल्मों के वजह से तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिला है।
पत्नी जेनिफर कैंडल की 1984 में कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी। इस सदमे के बाद से उन्होंने करियर पर ध्यान देना बंद कर दिया
शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने करीब 12 फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ने पहली बार 'रोटी कपड़ा और मकान' साथ काम किया था।
अमिताभ बच्चन के करियर में कई लोगों ने बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन शशि कपूर उनके कुछ ज्यादा ही खास थे।
See more