Photo Credit : gittyimages
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार सभी 10 फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे और इसी वजह से इंडियन प्लेयर्स को लेकर जमकर बोली भी लगते हुए देखने को मिली
Photo Credit : gittyimags
कुछ ऐसे नाम भी इसमें थे जो एक समय टीम इंडिया का अहम हिस्सा तो रहे लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में आई गिरावट को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने उन्हें अपनी टीम में लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई
Photo Credit : gittyimages
ऑलराउंडर खिलाड़ी लॉर्ड शार्दुल ठाकुर भी मेगा ऑक्शन में जहां अनसोल्ड रहे
Photo Credit : gittyimages
अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन को देखने के बाद साफ हो गया कि आखिर क्यों किसी भी आईपीएल टीम ने उन्हें अपना हिस्सा नहीं बनाया
Photo Credit : gittyimages
मुंबई और केरल के बीच खेले गए 29 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में जहां एक तरफ मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा
Photo Credit : gittyimages
इस हार का जिम्मेदार शार्दुल ठाकुर के निराशाजनक प्रदर्शन को ठहराया जा रहा है
Photo Credit : gittyimages
शार्दुल ठाकुर ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन खर्च कर दिए हैं
Photo Credit : gittyimages
शार्दुल ठाकुर ने केरल के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर्स में 69 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके
Photo Credit : gittyimages
शार्दुल ने अपने 4 ओवर्स में 5 चौके और 6 छक्के भी खाए, अपनी गेंदबाजी के दौरान शार्दुल पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे, जिसमें साफ लगा रहा था कि वह इस समय बिल्कुल भी आत्मविश्वास में नहीं हैं
Photo Credit : gittyimages