Red Section Separator

नवरात्रि में करें ये पांच उपाय घर आएगी सुख-समृद्धि और खुशहाली

मेनगेट पर बनाएं स्वास्तिक

नवरात्रि में माता रानी के स्वागत के लिए मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण के साथ मेनगेट पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं

आसन की दिशा

 मां दुर्गा के आसन का भी पूजा के परिणाम पर प्रभाव पड़ता है, घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में ही आसन को स्थापित करना चाहिए

अखंड ज्योति

नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने अखंड ज्योति जलानी चाहिए, अखंड ज्योति को आग्नेयकोण में जलाकर रखनी चाहिए

रंगों का ध्यान

नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना के दौरान काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए, मान्यता है कि मां दुर्गा को लाल रंग प्रिय है

मूर्ति की स्थापना

मां दुर्गा की मूर्ति को लकड़ी के आसन पर स्थापित करना शुभ माना जाता है, स्थापना वाली जगह पर स्वास्तिक बनाना शुभ होता है 

रंगोली बनाकर करें स्वागत

नवरात्रि में प्रतिदिन रंगोली बनाना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि रंगोली बनाने से माता प्रसन्न होती है

माता का व्रत

नौ दिनों तक माता का व्रत रखें, अगर शक्ति न हो तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें