Sharda Sinha: शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण से सम्मानित करने पर बेटे अंशुमान ने सरकार को दिया धन्यवाद

(image credit: shardasinha_official instagram)

केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार 25 जनवरी 2025 को पद्म पुरस्कार की सूची जारी की है।

(image credit: shardasinha_official instagram)

बता दें कि दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया है। जिस पर उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने खुशी जाहिर की है।

(image credit: shardasinha_official instagram)

अंशुमान सिन्हा ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक विरासत के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है'

(image credit: shardasinha_official instagram)

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने अपनी मां की विरासत पर गर्व जताया और कहा, 'यह बिहार के लिए गर्व की बात है।'

(image credit: shardasinha_official instagram)

उन्होंने सरकार का आभार जताते हुए कहा, 'मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि इससे आने वाली पीढ़ी को संदेश जाएगा कि लोक संगीत के माध्यम से आप पूरी दुनिया में सम्मान पा सकते हैं।'

(image credit: shardasinha_official instagram)

अंशुमान ने कहा, 'इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी और मैं इसे हृदय से स्वीकार करता हूं।'

(image credit: shardasinha_official instagram)

अंशुमान सिन्हा ने आगे कहा, 'लोक संस्कृति को मिले इस सम्मान के लिए मैं पूरे देश को बधाई देता हूं।'

(image credit: shardasinha_official instagram)