Red Section Separator

Sharda Sinha Health

बिहार की मशहूर पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत 4 नवंबर को अचानक खराब हो गई।

उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है इस कारण उन्हें सोमवार रात दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड से आइसीयू में स्थानांतरित किया गया और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है।

दिल्ली एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निरुपम मदान उन्हें वेंटिलेर सपोर्ट दिए जाने की पुष्टि की है।

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि उनकी मां वेंटिलेटर पर है और स्थिति काफी नाजुक है।

अंशुमान ने लोगों से उनकी मां के अच्छे स्वास्थ्य लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

अंशुमान ने बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि उनकी स्थिति अचानक बिगड़ गई है और उन्हें खतरे से बाहर लाने की पूरी कोशिश की जा रही हैं।

उन्होंने आग्रह किया है कि वह उनकी मां की सेहत को लेकर अफवाह ना फैलाएं, जिससे उन्हें इस कठिन समय में लोगों का समर्थन मिल सके।

लोक गायिका शारदा सिन्हा को छठ पूजा के गीतों से खास पहचान मिली है इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।

शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के रूप में भी जाना जाता है। उनके छठ पूजा गीत का हर कोई कायल हैं।