Shamita Shetty: शमिता शेट्टी के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें तस्वीरें
(image credit: shamitashetty_official Instagram)
शमिता शेट्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, एक्ट्रेस ने अपना परफेक्ट फेस्टिव लुक दिखाया है।
(image credit: shamitashetty_official Instagram)
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर डीप नेक ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
(image credit: shamitashetty_official Instagram)
बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट ने फुल स्लीव ब्लैक ड्रेस और गले में गोल्डन जूलरी के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है।
(image credit: shamitashetty_official Instagram)
एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप से अपने लुक को एलिगेंट रखा है और स्मोकी आईज से किलर पोज दे रही हैं।
(image credit: shamitashetty_official Instagram)
इस ड्रेस में शमिता एक से बढ़कर एक स्टाइलिश पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
(image credit: shamitashetty_official Instagram)
बता दें कि शमिता शेट्टी ने रीना ढाका के लिए रैंप वॉक किया था, इसमें उनके लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
(image credit: shamitashetty_official Instagram)
शमिता शेट्टी के ग्लॉसी मेकअप उन पर काफी खिल रहा है और फैंस देख उनके दीवाने हो गए हैं।
(image credit: shamitashetty_official Instagram)