Shamita Shetty: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं शमिता शेट्टी? कहां से होती हैं लाखों-करोड़ों कमाई?...
(image credit: shamitashetty_official instagram)
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी काफी लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई हैं।
(image credit: shamitashetty_official instagram)
बहन शिल्पा शेट्टी की तरह शमिता शेट्टी ने भी एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाया था। किंतु उनका फिल्मी करियर खास नहीं रहा।
(image credit: shamitashetty_official instagram)
शमिता शेट्टी ने मुंबई से अपनी पढ़ाई की है। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा भी किया हुआ है।
(image credit: shamitashetty_official instagram)
शमिता ने फिल्म मोहब्बतें से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद भी उनका एक्टिंग करियर सफल साबित नहीं हुआ।
(image credit: shamitashetty_official instagram)
शमिता शेट्टी को फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद बिग बॉस में भी नजर आई। जिसके बाद वह सिर्फ सोशल मीडिया पर ही सक्रिय हैं।
(image credit: shamitashetty_official instagram)
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने के बाद भी शमिता के पास लगभग 35 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
(image credit: shamitashetty_official instagram)
शमिता कई ब्रैंड्स एंडोर्समेंट करती हैं और वह इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। जिसके जरिए वह लाखों-करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं।
(image credit: shamitashetty_official instagram)
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT