बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज इस फॉर्मेट में उनकी आखिरी सीरीज होगी।
इसके अलावा शाकिब ने तत्काल प्रभाव से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है।
भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर को कानपुर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच से ठीक एक दिन शाकिब ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।
उन्हें अपने टेस्ट करियर का अंत अपने घर पर करना है। वो मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेलना चाहते हैं।
लेकिन उन्हें नहीं पता कि वो उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा या भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट इस फॉर्मेट का लास्ट मैच होगा।
शाकिब को डर है कि घर जाते ही वो गिरफ्तार हो सकते हैं। बांग्लादेश में छात्र विरोध प्रदर्शन काफी समय तक चला, जिसके बाद पीएम शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
इस बीच एक रफीकुल इस्लाम नामक व्यक्ति ने अपने बेटे, रूबेल के मर्डर के आरोप में शाकिब अल हसन समेत 156 लोगों का नाम लिया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि जब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं हो जाता तब तक शाकिब को क्रिकेट खेलने से नहीं रोका जाएगा।