सपने में सांप का डंसना इस बात का संकेत देता है कि आपको जल्द ही गंभीर रोग होने वाला है या किसी प्रकार का संकट आने वाला है। आप सतर्क हो जाएं।
मरा हुआ सांप देखना ठीक नहीं है। इसके अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पांच सोमवार शिवमंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल या कच्चा दूध अर्पित करें।
सांप और नेवले की लड़ाई देखने का अर्थ है कि आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं और आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर काटना पड़ सकते हैं।
सपने में श्वेत सांप देखना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह धन का प्रतीक है।
यदि शिवलिंग पर सांप लिपटा हुआ दिखाई दे तो यह भी शुभ संकेत है। इसका अर्थ यह हुआ कि भगवान शिव का आशीर्वाद आने के साथ है और जिस कार्य को पूरा करने के लिए आप लंबे समय से इंतेजार हैं उसमें शीघ्र ही सफलता मिलने वाली है।
अगर सपने में आपको साप काटे तो समझ जाईये आपका कोई करीबी विश्वासघात कर रहा है। थोड़ा सचेत रहने की जरुरत हैं। ऐसे में किसे पर भी आँख मुंद कर भरोसा करने की वजय थोड़ा सोच समझ कर काम कारना चाहिए।
यदि आपको सपने में पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको नौकरी या फिर व्यापार में किसी दूसरे शहर जाना पड़ सकता है।