Red Section Separator

हिंदू धर्म में बंदर को हनुमानजी का रूप माना जाता है। सपने में बंदर देखना शुभ माना जाता है। लेकिन कभी-कभी सपने में बंदर देखने के कुछ और भी संकेत होते हैं।

सपने में बंदर को गुस्से में देखते हैं तो यह सपना देखना अशुभ संकेत होता है। इसका मतलब आपका आपके आसपास के लोगों से लड़ाई झगड़ा हो सकता है | 

बंदर को गुस्से में देखना

बंदर को कुछ खाते हुए देखना एक अशुभ संकेत होता है। आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है। आने वाले समय में आपके परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 

बंदर को खाते देखना 

सपने में बंदर को तैरते हुए देखने का मतलब है, कि आने वाला समय आपके लिए बेहद शुभ होने वाला है। जल्द ही अपने जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है।

बंदर का तैरते देखना 

सपने में बंदर को हँसते हुए देखना एक बहुत ही अच्छा सपना होता है। ऐसा सपना देखने पर आपका जीवन जल्दी ही खुशियों से भर सकता है। आपके जीवन में धन ,समृद्धि का आगमन होने वाला है।

बंदर को हँसते देखना

सपने में अगर बंदर काट ले तो इसका मतलब होता है कि भविष्य में कोई चोट लगने वाली है। 

 बंदर का काटना 

सपने मेंबंदर को केला खाते हुए देखना किसी बड़े कार्य के होने की सूचना देता है | इसका मतलब जल्दी ही आपकी कही नौकरी लग सकती है।  

बंदर को केला खाते देखना