वी नेक डिजाइन
ये काफी ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन है। इस वी नेक ब्लाउज डिजाइन से आप अपने लुक को और खूबसूरत बना सकते है।
ब्रालेट ब्लाउज
डिजाइन इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप साड़ी, लहंगा और शरारे के साथ कैरी कर सकते है।
स्क्वायर शेप
डिजाइन ये स्लीवलेस स्क्वायर शेप ब्लाउज डिजाइन आपके लुक पर चार चांद लगा सकता है।
जिक-जेक डिजाइन
ये बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन है इसे आप ब्लाउज के बैक साइड में बनवा सकते है।
स्वीटहार्ट डिजाइन
अगर आपको शॅार्ट लेंथ की ब्लाउज डिजाइन पसंद है तो आप स्वीटहार्ट नेकलाइन की ब्लाउज ट्राई कर सकते है।
हॅाल्टर नेकलाइन
चोली इस हॅाल्टर नेकलाइन का फैशन काफी ज्यादा है इस तरह की डिजाइन गर्ल्स को ज्यादा पसंद आते है।
नूडल स्ट्रैप चोली
इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी लहंगे के साथ कैरी कर सकती है।
सीक्वेन ब्लाउज
सीक्वेन ब्लाउज का फैशन काफी समय से चलन में है। यह सिंपल साड़ी लहंगे के साथ अच्छे लगते है।