मध्यप्रदेश में आज 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए गए हैं।
राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी।
10 वीं के टाॅप- 10 की बात करें तो इंदौर के मृदुल पाल,– प्राची गढ़वाल- इंदौर, कार्तिप्रभा मिश्र- सीधी, स्नेहा लोधी नरसिंहपुर
तीसरा स्थान- अनुभव गुप्ता- उमरिया, अभिषेक परमार- अकोदिया, उन्नति अग्रवाल- टीकमगढ़, आस्था सिंह- छतरपुर, राधा साहू- डबरा, सुदीक्षा कटारे ग्वालिय, प्रिया ठाकरे- बालाघाट ने अपनी जगह बनाई है।
इस बार के परिणाम में 10वीं में 63.23 प्रतिशत स्टू़डेंट्स पास हुए हैं।
10 वीं कक्षा में करीब
10वीं की परीक्षा में कुल 62.47 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
10 वीं में कुल
93.12 प्रतिशत
छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, पिछले वर्ष के मुकाबले उत्तीर्ण प्रतिशत में 1.28 प्रतिशत की कमी आई है।
mpresults.nic.in इस लिंक से आप कक्षा 10 वीं के रिजल्ट देख सकते हैं।