Red Section Separator

सावन में ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा।

मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने से सभी मनोकामना पूरी होती है। यह व्रत सुहागिन महिलाओं को जरुर करना चाहिए।

सावन सोमवार का व्रत अगर कुंवारी कन्याएं रखती हैं तो उन्हें सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।

इस व्रत को सफल बनाने के लिए पूजा करने के नियम भी है।

इस बार सावन का पहला सोमवार का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक चलेगा।

सावन के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें।

इसके बाद शिव मंदिर या घर में शिवलिंग पर गंगाजल या दूध चढ़ाएं।

इसके बाद फूल-फल भगवान को समर्पित कर दे।

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने की मान्यता है।

भोलेनाथ की पूजा कर पवित्र मंत्र 'ओम नमः शिवाय' का जाप करें।

 महामृत्युंजय मंत्र का जाप भगवान शिव के नाम पर 108 बार किया जाता है।

इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना के लिए भगवान से प्रार्थना करें।