सावन का पवन पर्व आज से शुरू हो गई है, इस साल सावन के पहले दिन मंगल गौरी व्रत रखा जाएगा
19 साल बाद ये साल ऐसा सयोंग बना है की सावन सोमवार के 8 व्रत रखा जाएगा
पंचांग के अनुसार इस साल श्रवण मास के कृष्ण पक्ष की पद तिथि 3 जुलाई सोमवार को शाम 5:08 से आरम्भ होगा
आज से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी हैं और रायपुर के प्राचीन मंदिरों में से हटकेश्वरनाथ धाम में भक्तों का भीड़ लगा है
सावन के विशेष मौके पर भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाता हैं.
इस मंदिर में भीड़ को देखते हुए भक्तों के लिए प्रवेश और निकासी के लिए अलग अलग द्वार बनाए गए हैं.
मंदिर में भक्तों की एंट्री मेन गेट से होगी. दर्शन के बाद भक्त दक्षिण द्वार पर स्थित पिछले वाले गेट से बाहर निकल सकेंगे.
जिस तरह उज्जैन के महाकाल के दर्शन का महत्व है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में हटकेश्वरनाथ के दर्शन का महात्म्य है
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT