Red Section Separator

Saumya Tandon Saree Look

(image credit: saumyas_world_Instagram)

सौम्या टंडन टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। 

(image credit: saumyas_world_Instagram)

उन्होंने 'भाभीजी घर पर हैं' टीवी शों में गोरी मेम के किरदार में खूम नाम कमाया हैं। 

(image credit: saumyas_world_Instagram)

हालांकि सौम्या टंडन वर्तमान में शो का हिस्सा नहीं हैं परंतु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।  

(image credit: saumyas_world_Instagram)

सौम्या ने फैंस को खूबसूरत साड़ी लुक शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

(image credit: saumyas_world_Instagram)

सौम्या टंडन खासतौर पर साड़ी लुक में वो बला की खूबसूरत लगती हैं। 

(image credit: saumyas_world_Instagram)

सौम्या ने सिल्क साड़ी पहनी है जिसमें वह एकदम कमाल की लग रही है। 

(image credit: saumyas_world_Instagram)

सौम्या को लाइट मेकअप और ब्रेड हेयरस्टाइल भी काफी सूट कर रहा है।

(image credit: saumyas_world_Instagram)

सौम्या साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लगती हैं और उनके पास कई तरह की साड़ियों का कलेक्शन भी हैं।

(image credit: saumyas_world_Instagram)