Saturday Remedias: शनिवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम वरना शनिदेव हो जाएंगे नाराज
(image credit: shani_dev_bhagt instagram)
शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित होता है। न्याय के देवता शनि देव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार दंड देते हैं।
(image credit: shani_dev_bhagt instagram)
वहीं शनि देव के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शनिवार के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए।
(image credit: shani_dev_bhagt instagram)
शनिवार के दिन भूल से भी तेल, तिल और काली उड़द नहीं खरीदना चाहिए। इनको आप दान जरूर कर सकते हैं।
(image credit: Pixabay)
धर्म शास्त्रों के अनुसार, शनिवार के दिन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का सामान जैसे पेन, कॉपी आदि चीजों को खरीदने से बचना चाहिए।
(image credit: Pixabay)
काला तिल शनिदेव को अत्यंत प्रिय है। इसलिए शनिवार को काला तिल ना ही खाना और ना ही इसे खरीदना चाहिए। वरना शनिदेव नाराज हो जाते हैं।
(image credit: Pixabay)
शनिवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से शनि के अशुभ प्रभावों को झेलना पड़ सकता है।
(image credit: Pixabay)
शनिवार के दिन नमक भी नहीं खरीदना चाहिए। मान्यता है कि शनिवार के दिन नमक खरीदने से आर्थिक तंगी आती है।
(image credit: Pixabay)
शनिवार के दिन भूलकर भी दाढ़ी या बाल भी नहीं कटवाना चाहिए। ऐसा करने से शनि दोष लगता है।
(image credit: Pixabay)
मान्यता है कि शनिदेव के दर्शन करते वक्त उनकी आंखों को नहीं देखना चाहिए, ऐसा करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं।
(image credit: shani_dev_bhagt instagram)