Red Section Separator

सावन के शनिवार शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित राशियों के लिए खास हैं। शनिवार के दिन कुछ उपायों को करने से शनिदेव के प्रसन्न होने की मान्यता है।

सावन शनिवार इन राशियों के लिए खास

सावन महीना भगवान शिव को अतिप्रिय है। जिस तरह से सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, उसी तरह से शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना गया है।

अशुभ प्रभावों से मुक्ति

सावन शनिवार का साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित राशियों के लिए खास है। शनिदेव को भोलेनाथ का शिष्य माना गया है। कहते हैं कि सावन शनिवार को कुछ खास उपायों को करने से शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है।

सावन शनिवार को पांच राशियों को करें उपाय

इस समय शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं। शनि के कुंभ राशि में होने से तीन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती व दो राशियों पर शनि ढैय्या चल रही है।

इन राशियों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या

इस समय मकर, कुंभ व मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। कर्क व वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि एक राशि से दूसरी राशि में करीब ढाई साल में गोचर करते हैं।

शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय

शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजें जैसे काले जूते, काला छाता, तिल, उड़द, खिचड़ी, काले कपड़े, काला कंबल, चाय की पत्ती और अपने सामर्थ्य के अनुसार धन दान करना लाभकारी होता है।