सतीश कौशिक ने बतौर हास्य कलाकार खूब शोहरत बटौरी। 90 के दशक में वे हिंदी फिल्मों के टॉप कॉमेडियन रहे।
गोविंदा और सतीश कौशिक की जुगलबंदीकाफी सफल रही। दोनों ने साथ में साजन चले ससुराल, हद कर दी आपने, स्वर्ग और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में काम किया।
सतीश कौशिक कमाल के एक्टर होने के साथ साथ बेहतरीन डायरेक्टक भी रहे। उन्होंने रुप की रानी चोरो का राजा फिल्म से बतौर डायरेक्टर हिंदी फिल्मों में एंट्री मारी।
सतीश कौशिक ने बतौर डायरेक्टर अनिलकपूर के साथ सबसे ज्यादा काम किया। रुप की रानी चोरों का राजा, हम आपके दिल में रहते है, हमारा दिल आपके पास है,बधाई हो बधाई, जैसी फिल्में सतीश कौशिक ने अनिल कपूर के साथ ही बनाई।
बतौर डायरेक्टर 'तेरे नाम' सतीश कौशिक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म ने सलमान के डूबते करियर को बचा लिया था। तेरे नाम में सतीश कौशिक का डायरेक्शन काफी कमाल का था।
सतीश कौशिक को ‘राम-लखन’ और फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के लिए दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
सतीश कौशिक की अंतिम फिल्म इमरजेंसी होगी। जिसमें उन्होंने भारत के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी जगजीवम राम बाबू का किरदार निभाया है।