Saraswati Mantra: बसंत पंचमी की रात्रि करें ये एक खास उपाय, नहीं होगी कभी धन की कमी
(image credit: pexels)
बसंत पंचमी का त्योहार आज यानी 2 फरवरी को मनाया जा रहा है। यह त्योहार ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।
(image credit: pexels)
कहा जाता है कि बसंत पंचमी की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय करने से किसी की भी किस्मत संवर सकती हैं।
(image credit: Meta AI)
घर की उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का वास होता है। यह दिशा आय का प्रतिनिधित्व करती है।
(image credit: pixabay)
इस स्थान पर शयनकक्ष या पैसों की तिजोरी रखना लाभकारी होता है। इससे धन की आवक बनी रहती है।
(image credit: pixabay)
बसंत पंचमी के दिन संध्याकाल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करें और 'ॐ ऐं वाग्देव्यै विझहे धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्।।' मंत्र का 108 बार जाप करें।
(image credit: Meta AI)
इसके बाद देवी को पीले रंग के फूल और पीले चावल अर्पित करने से बच्चों को मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है।
(image credit: Meta AI)
वहीं बसंत पंचमी को श्रीपंचमी भी कहा जाता है। मान्यता हैं कि इसके दिव्य रात्रिकाल में मां काली की पूजा भी बहुत शुभ होती है।
(image credit: pexels)
रात्रि के समय मां काली की विधिवत पूजा के बाद 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महा सरस्वत्यै नम:' मंत्र का जाप करने से संकटों से मुक्ति मिलती है।
(image credit: pexels)
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT