Red Section Separator

Sanju Samson's Super Record

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में यंगिस्तान ने शुक्रवार से शुरू हुई चार मैचों की टी20 सीरीज में पहले मैच में संजू सैमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

भारतीय टीम ने अपने इस तेवर पूरी तरफ से साफ कर दिया है कि वह चार मैचों की इस सीरीज में इसी क्रम की क्रिकेट खेलेंगे।

संजू ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 107 रन की पारी खेलते हुए सीरीज का जोरदार बिगुल बजा दिया है।

इस पारी के साथ ही संजू ने वह इतिहास रच दिया, जो अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था।

संजू सैमसन ने केवल 47 गेंदों पर शतक लगाया और उन्होंने इस पारी के साथ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।

डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 61 रन से हरा दिया। 

संजू सैमसन की सेंचुरी की मदद से भारत ने 202 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 17.5 ओवर में 141 रन बनाकर सिमट गया।

संजू सैमसन भारत के पहले और विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने लगातार दो टी-20 मैचों में 2 शतक लगाए हैं। इसके पहले फिल सॉल्ट, गुस्ताव मेकॉन और राइली रूसो ये रिकॉर्ड बना चुके हैं।