संजू सैमसन ने धोनी को पछाड़ कर बनाया खास रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली, उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एमएस धोनी को पछाड़ कर एक खास रिकॉर्ड बनाया है
साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहले टी20 मैच में संजू ने 27 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छुआ और फिर 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया, उन्होंने 50 गेंदों पर कुल 107 रन बनाए
अपनी शानदार पारी के दौरान संजू सैमसन ने 7 चौके और 10 छक्के जड़े, संजू सैमसन के टी20 करियर का ये दूसरा शतक है
एमएस धोनी ने बतौर विकेटकीपर टी20 में 2 बार 50+ स्कोर बनाया था, वहीं संजू सैमसन के बतौर विकेटकीपर टी20 में अब तीन 50+ स्कोर हो गए हैं
संजू सैमसन भारत के लिए बतौर विकेटकीपर टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं
ईशान किशन ने भी भारत के लिए बतौर विकेटकीपर टी20 में 3 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं, केएल राहुल, ऋषभ पंत और धोनी ने 2-2 बार ये कारनामा किया है
संजू सैमसन के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान इस लिस्ट में सभी भारतीय विकेटकीपर्स से आगे निकलने का भी मौका है
साउथ अफ्रीका में टी20 में 50 रन का आंकड़ा छूने वाले संजू सैमसन भारत के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर ही हैं, इससे पहले धोनी ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका में ये कारनामा किया था
संजू सैमसन के टी20 करियर का ये 34वां मैच था, लेकिन बतौर विकेटकीपर ये उनका 15वां मैच ही है