Red Section Separator

T20 रैंकिंग में संजू सैमसन ने  लगाई लंबी छलांग  

संजू सैमसन को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी जबरदस्त फायदा मिला है,  उन्होंने इस बार की T20  रैंकिंग में लंबी छलांग मार दी है

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शुरू होने से पहले संजू सैमसन आईसीसी टी20 रैंकिंग में 66वें स्थान पर थे

 दो ही मैचों के बाद अब उन्होंने सीधे 27 स्थानों की छलांग मारी है और अब वे नंबर 39 पर पहुंच गए हैं

संजू की रेटिंग और रैंकिंग और भी बेहतर हो सकती थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में शून्य पर आउट होने का नुकसान उन्हें हुआ है

इससे पहले संजू सैमसन ने बैक टू बैक दो शतकीय पारियां खेली थीं 

टी20 में लगातार 2 शतक लगाने वाले संजू भारत के पहले बल्लेबाज भी बने हैं, इससे पहले भारत का कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है

आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमे संजू सैमसन की रेटिंग 537 की है और अभी वे 39वें स्थान पर हैं

संजू के पास इसी साउ​थ अफ्रीका सीरीज के दो और मैच बाकी हैं, इसमें भी अगर उनका बल्ला चला तो वे फिर से अपनी आलटाइम हाई रैंकिंग हासिल कर सकते हैं

संजू सेमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ही टॉप 20 में भी पहुंच सकते हैं, इसके लिए उन्हें एक और धांसू पारी खेलनी होगी